पर्यावरण दिवस के अवसर पर ट्रक युनियन टाहलीवाल द्बारा गौशाला टाहलीवाल व श्मशानघाट टाहलीवाल में पौधारोपण किया गया।इस दौरान प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
ट्रक युनियन टाहलीवाल के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि प्रैस क्लब हरोली के आह्वान पर ट्रक युनियन टाहलीवाल द्बारा गौशाला व श्मशानघाट में औषधिए व फलदार 20 पौधे लगाए गए हैं। इस मौके पर ट्रक युनियन टाहलीवाल के प्रधान अशोक कुमार, उपाध्यक्ष रमेश लंबड, पंडित बिनू आजाद, कुलदीप सिंह कांटे, बिल्ला, सावी रायजादा, गुरनाम सिंह, देवराज, विपिन, अवतार सिंह, काला सिंह आदि मौजूद रहे।