औधोगिक क्षेत्र बेला बाथडी के प्रीतिका उद्योग द्वारा पर्यावरण दिवस पर उद्योग परिसर में पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस मौके पर एवीपी एसके शर्मा, डीजीएम गुरनाम सिंह व राजेश रत्न द्वारा पौधारोपण करने में सहयोग किया गया।
उन्होंने उद्योग स्टाफ व कामगारों को अपने घर आंगन और खेतों में पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उद्योग परिसर में प्रबंधक वर्ग व कामगारों द्वारा 20 पौधे आंवला, बहेढा, नीम,कचनार व टाहली के लगाए गए और कर्मचारियों को इनकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जानकारी प्रीतिका उद्योग एच आर जीएम योगेश शर्मा ने दी है।