himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

नगर निगम के उपमहापौर विरेन्द्र भट्ट ओर जतिन लाल ने किया पौधरोपण

पर्यावरण दिवस

विश्व पर्यावरण दिवस पर मंडी में पौधारोपण और सफाई अभियान

Advertisement

मंडी, पूजा मंडयाल
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर मंडी ज़िला प्रशासन ने रेडक्रॉस सोसाइटी और हैल्पिंग हैंड संस्था के स्वयं सेवियों के सहयोग से नगर निगम मंडी के कांगनीधार एवं इसके आस-पास के क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया। अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने स्वयं अभियान की अगुवाई की और पौधारोपण किया।इस असवर पर क्षेत्र को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए सफाई मुहिम भी चलाई गई।


अतिरिक्त उपायुक्त ने युवाओं के साथ मिल कर प्लास्टिक कचरा उठाया और लोगों से पर्यावरण को साफ रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और इसे साफ सुथरा रखना हम सभी का फर्ज है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की।


जतिन लाल ने जनता से यह भी आग्रह किया कि अपने आस पास के परिवेश में स्वच्छता रखें। कूड़े कचरे को खुले में न फेंकें ताकि पर्यावरण साफ रहे। अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया, हैल्पिंग हैंड संस्था के सदस्य और अन्य युवा इस अभियान में उनके साथ रहे। मंडी नगर निगम के उपमहापौर विरेन्द्र भट्ट ने भी आज पौधारोपण किया और कई स्थानों पर पेड़ लगाए । विरेन्द्र भट्ट ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सबको आगे आने की जरूरत है और जनता भी पेड़ लगाने में अपना सहयोग करे ।

Related posts

नुरपुर :- अब पोलीथिन के प्रयोग पर होगा जुर्माना। नुरपुर मे 9 से 15 अगस्त तक चलेगा स्वच्छ हिमाचल- स्वस्थ हिमाचल अभियान ।

Sandeep Shandil

बाइक सवार युवक गिरा खाई में, हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते मे ही तोड़ा दम ।

Sandeep Shandil

मुख्यमंत्री बार-बार ले रहे रैली की तैयारियों का जायजा, मोबाइल के अलावा अन्य सामान ले जाने की मनाही

Sandeep Shandil

Leave a Comment