मंडी, पूजा मंडयाल
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मोहल ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में इंटर स्कूल ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया।
स्कूल के प्रेस सचिव पुष्पेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस क्विज को करवाने के लिए स्कूल के विज्ञान विभाग का अहम योगदान था।विज्ञान विभाग के इंचार्ज नवीन कौशल और मनीषा मल्होत्रा की देख रेख में इसे कुशलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस ऑनलाइन क्विज में चार स्कूलों की आठ टीमों ने हिस्सा लिया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल मनाली, ला मोंटेसरी स्कूल कुल्लू , डी ए वी पब्लिक स्कूल मोहल तथा ब्रह्म ऋषि मिशन स्कूल जरड़ भुंतर। कैंब्रिज स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रैना वर्मा ने सभी प्रतिभागियों के स्वागत किया। इस क्विज का संचालन मिशेल प्रभात और किंजल पलटा के किया।क्विज में चार राउंड हुए। जनरल राउंड, करंट अफेयर, चित्र पहचानो और रैपिड फायर।
इसका परिणाम इस प्रकार रहा।
प्रथम स्थान पर जाह्नवी ठाकुर
ला मोंटेसरी स्कूल कुल्लू द्वितीय स्थान पर प्राणमय शुक्ल दिल्ली पब्लिक स्कूल मनालीऔर तृतीय स्थान पर शाम्भवी सिंह
दिल्ली पब्लिक स्कूल मनाली…………….
विज्ञान विभाग के इंचार्ज नवीन कौशल ने सभी का धन्यवाद किया।स्कूल के प्रबंधक राजीव शर्मा के विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में इंटर स्कूल ऑनलाइन क्विज के सफल आयोजन पर बधाई दी और कहा कि कैंब्रिज स्कूल ने इस क्विज में प्रतिभगी के रूप में हिस्सा न लेकर अपितु इसका आयोजन करना गर्व की बात है। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और कहा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किये जायेंगे।इस ऑनलाइन क्विज में चारों स्कूलों के प्रिंसिपल, प्रतिभागी और इसके टीचर इंचार्ज जुड़े थे। कक्षा नवमी के लगभग साठ विद्यार्थी के अलावा स्कूल के विज्ञान विभाग से कृतिका वर्मा, मनु कौशल, कुणाल मेहरा और कनुप्रिया के साथ पुष्पेंद्र ठाकुर और निशांत वर्मा भी मौजूद थे।