बिलासपुर, मनदीप राणा
बिलासपुर में एनटीपीसी कोलडैम के द्वारा अपना 22वां स्थापना दिवस कोविड 19 के तमाम नियमों तहत मनाया गया। इस मौके पर विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाया। इस मौके पर कंपनी के महाप्रबंधक नंदन सिंह ठाकुर ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से के कर्मचारियों को संबोधित किया।
कंपनी के महाप्रबंधक नंदन सिंह ने कर्मचारियों को कंपनी की उपलब्धियों के बारे में भी अवगत कराया। इसके साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया। इस मौके पर कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधारोपण भी किया गया।