शर्मा, 5 जून:हरोली
पर्यावरण दिवस के मौके पर हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव में बने राजीव गांधी सुविधा केंद बाथू में अलग अलग फलदार व अन्य किस के पौधे लगाए गए। इस मौके पर हरोली ब्लॉक इंडस्ट्री एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश कौशल ने पर्यावरण दिवस की बधाई देते कहा है कि पौधे लगाने का तब फायदा है जब पौधों की देखभाल अच्छे से की जाए सुविधा केंद्र में जो व्यक्ति लगे हुए हैं वह इन पौधों की अच्छे देखभाल करने पर राकेश कौशल ने यह भी घोषणा की के सुविधा केंद्र में लगाये गए पौधों की देखरेख करने वाले व्यक्तियों को 1100 रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे ।
आज पर्यावरण दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश के हर जिले व हर विधानसभा में पौधरोपण किया जाएगा।इस मौके पर चेयरमैन राकेश कौशल, अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महासचिव रोहित वर्मा, केके शर्मा, नगेन्द्र सिंह, दीपक पूरी, अश्वनी शर्मा, कपिल आनन्द, वरिंदर शर्मा, योगेश कुमार, सुमित हरबंस सैनी अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।