himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

बारिश की वजह से टल गई चोरी की बड़ी वारदात, धस गई गाड़ी और भाग गए चोर

जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के तहत नगरपंचायत टाहलीवाल के वार्ड 7 के एक घर से कार चोरी करने के बाद जब चोर कार लेकर भाग रहे थे तो चोरी के बाद कार को ले जाते समय नगर पंचायत कायार्लय टाहलीवाल के पास कार कल हुई बारिश के कारण मार्ग से नीचे जमीन में धस गई और चोर गाड़ी को वही छोड़ कर भाग गए हैं।

धंसी कार निकालने में असमर्थ रहे चोर

गाडी चोरी होने का कार मालिक को सुबह पता चला तो उसे किसी ने बताया कि एक कार नगरपंचायत कार्यलय टाहलीवाल के पास धंसी खडी है।बारिस की वजह से जमीन धंसने के कारण कार निकालने में चोर असमर्थ रहे जिसके चलते लाखों की कार चोरी होते होते बच गई। हरोली क्षेत्र में नशेड़ीयों की टोलियाँ बढती जा रही है जो आए दिन अपना नशा पूरा करने के लिए चोरियों को अंजाम दे रहे हैं पिछले एक माह मे पुलिस ने दो मामलों में संलिप्त चोरों को नशे का आदि पाया है।

हरोली क्षेत्र में बढ रहा नशे का कारोबार

हरोली क्षेत्र में बढ रहे नशे के कारोबार से नशा माफिया चांदी कूट रहे हैं। और युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।बार बार हो रही चोरियों के तार नशे माफिया से जुडे दिख रहे हैं। हलांकि पुलिस द्बारा आए दिन नशा माफियाओं पर शिकंजा तो कसा जा रहा है लेकिन चोरीयों का सुराग लगाने में पुलिस चूक रही है बहुत कम मामलों में ही पुलिस चोरों तक पंहुच पाती है। जिसके चलते आए दिन चोरों के होंसले बूलंद होते जा रहे हैं।

Related posts

चंबा में भालू ने 10 बकरियों और भेड़ों को मार डाला

Sandeep Shandil

अब मंडी के पड्डल में होगी अगिनवीरो कि टेक्निकल और ट्रेडमैन भर्ती

Sandeep Shandil

हमीरपुर में विभिन्न स्थानों में 4 जुलाई को बंद रहेगी बिजली

Sandeep Shandil

Leave a Comment