ऊना, 4 जून: कुसुम लता, डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ
Advertisement
नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत ऊंना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ऊंना पुलिस ने बेहड़ाला में नाके के दौरान एक स्कूटी सवार व्यक्ति से चरस की खेप पकड़ी है यह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन जब पुलिस ने इससे गाड़ी के कागजात चेक करवाने के लिए कहा और गाड़ी की डिक्की से एक लिफाफे में इन्हें बड़ी मात्रा में चरस मिली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर स्कूटी सवार व्यक्ति को ग्रिफ्तार कर लिया
इस मामले में यह भी जांच की जायगी की चरस की यह खेप कहा से लेकर आया है बहि गांव के प्रधान की मॉने तो पुलिस ने एक व्यक्ति से चरस पकड़ी है जो की 500 ग्राम के करीब है और व्यक्ति को पुलिस ने अपने साथ ले गई है