हैल्पिंग हैंड सीरिज की इस कहानी के नायक के तौर पर अमित कुमार को चुना गया है। 32 वर्षीय अमित नगरोटा बगवां के बड़ोह गांव के वाशिंदे हैं। युवावस्था से ही समाज सेवा का जज्बा अमित कुमार में कूट कूटकर भरा है। पारिवारिक प्रेरणा एवं दूसरों को दुख में देखकर अमित लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। करोना की इस घड़ी में अमित लोगों की निस्वार्थ भाव से सहायता कर रहे हैं। इस समय जिन्होंने भी अमित को आवाज दी है, बिना समय गवाएं अमित उनके पास पहुंच रहे हैं। अमित ने अपने बलबूते पर लोगों को राशन, दवाईयां, अस्पताल पहुंचने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करवा रहे हैं। यह युवा चेहरा अपनी पंचायत के साथ साथ आसपास की चंगर क्षेत्र की सभी पंचायतों को अपने खर्चे पर सेनिटाइज करवा चुका हैं और नगरोटा ब्लाक की अन्य पंचायतों को सेनिटाइज करने के लिए अपने पैसों से पंचायत प्रतिनिधियों को सेनिटाइज के लिए प्रयोग होने वाले रासायनिक पदार्थ मुहैया करवा रहे हैं।
लोगों को सहायता के लिए 24 घंटे तैयार
स्नातक तक शिक्षा प्राप्त किए अमित कुमार के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात की जाए तो उनके परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी एवं दो बच्चे हैं। बकौल, अमित का कहना है कि कोई भी मुसीबत में हो तो उन्हें बिना संकोच के सूचित कर सकता है। वह लोगों को सहायता के लिए 24 घंटे तैयार हैं।
अमित, निस्वार्थ भाव से जनहित में कार्य करने के लिए आपको ढ़ेरों शुभकामनाएं
Helping Hand………… Part-VI
Reported By वैभव शर्मा।