शर्मा, 4 जून:
Advertisement
घुमारवीं से चार सेब के पौधे खरीद बगीचे में लगाए थे
अशोक राणा ने बताया की उन्होंने पांच वर्ष पहले उन्होंने घुमारवीं से चार सेब के पौधे खरीद कर अपने घर के पास बनाए बगीचे में लगाए थे ओर अब उनको सेब लगने शुरू हो गए थे अशोक राणा ने बताया की उन्होंने देसी खाद के इलावा पोधो के लिए एमवे कंपनी की दवाई का भी छिड़काव किया है जिससे बंपर फसल हुई ।सेब की अच्छी पैदावार को देखते हुए उन्होंने अब अपने बगीचे में और पेड़ लगाने की भी योजना बनाई है।