himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

ऊना सदर विधायक सतपाल रायजादा के दिशा निर्देश अनुसार बांटी जा रही आशा वर्करों मैं कोविड केयर किट

ऊना ( कुसुम लता) मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत जलग्रां में शुक्रवार को पूर्व प्रधान वीना गर्ग की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 8 आशा वर्कर को कोविड केयर किट प्रदान की। इस किट में थर्मल स्कैनर, प्लस ऑक्सीमीटर, 2 हैंड सेनटाइजर, फेस शिल्ड और एक बॉक्स अगजामीनेशन गलव्ज उपलब्ध है।

सतपाल सिंह रायजादा के निर्देश पर

पूर्व प्रधान वीना गर्ग ने आशा वर्कर संतोष देवी, तृप्ता देवी, संतोष कुमारी, शाइना कुमारी, मोनिका रानी, नंदा देवी, सपना व अनिता देवी को कोविड सुरक्षा किट प्रदान की। पूर्व प्रधान वीना गर्ग ने कहा कि सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा के निर्देश पर पूरे क्षेत्र के अधीन काम करने वाली आशा वर्कर को कोविड केयर किट प्रदान की जा रही है, जो कि बहुत बढिय़ा कदम है।

उपस्थित रहे

उन्होंने कहा कि आशा वर्कर आज के समय में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में अपनी भूमिका अदा कर रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिंदर शुक्ला, जिला कांग्रेस महासचिव अभिनव कुमार, कांग्रेसी नेता सिकंदर कुमार, विजय राणा, कमल शर्मा, विनोद शर्मा, कमलेश, उषा लट्ठ, बब्बू, विनीत ठाकुर व चांद ठाकुर सहित कई उपस्थित रहे।

Related posts

जंक फूड की लत से माताओं के गर्भ में कुपोषित हो रहे नवजात

Sandeep Shandil

एन. एच. एम. कर्मचारी संघ जिला ऊना ने ई-मेल के माध्यम से भेजा डिमांड चार्ट

himexpress

केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

Sandeep Shandil

Leave a Comment