himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

चोर रास्तों से अवैध कटान करके लगा रहे है हिमाचल की वन संपदा को चुना ठेकेदार कमा रहे हैं भारी मुनाफा

गुरमुख सिंह रियाली

Advertisement

हिमाचल की वन संपदा को लगातार ठेकेदारों द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा है बीती रात रियाली पंचायत के बेलालुधियारचाँ में चेकप्वाइंट पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका जिसमें सफेदा भरा हुआ था जो अवैध तरीके से 9:30 बजे लेकर चोरी पंजाब में भेजा जा रहा था जो कि मण्ड भोगुरवाँ पंचायत के ठेकेदार द्वारा भेजा जा रहा था अब विभाग को इसके बारे में कोई पता नहीं यह तो हो नहीं सकता ई हमने इस संदर्भ में जब डीएफओ साहिब नुरपुर से बात कि तो श्रीमान जी ने कहा है की जिम्मीदार निजी उपयोग के लिए लकड़ी काटवा सकता है

कोई अनुमति पत्र नहीं मिला

और किसी ठेकेदार को नहीं दे सकता और लकड़ी काटने के लिए बीओ या आरो से अनुमति लेना अति जरूरी होता है बिती रात को एक लकड़ी से भरा बाहन दिखाई दिया था जिससे बहन से चोरी-छिपे हिमाचल की वन संपदा इमारती कीमती लकड़ी को लेकर जाया जा रहा था उसका नंबर pb06 वी 6522 है चालक के पास किसी प्रकार की आदत थी आधार कार्ड लाइसेंस ओर हिमाचल वन विभाग का कोई अनुमति पत्र नहीं मिला है आखिर यह कब तक ऐसे ही हिमाचल की वन संपदा को लूटा जाएगा यह आज का मामला नहीं बल्कि यह हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्र जगी रहती पुर रे बड़ोखर ड्यूटी वडाला मांड बहादुरपुर जगीरा इंदौरा आदि में बहुत बार देखा गया है की कीमती पेड़ शीशम खैर पीपल सिंबल आम जामुन शहतूत को काटकर लेकर जाते बाहनो देखा जाता हैं
मामला जनतक होने पर विभाग क्या कार्रवाई करेगा देखना यह होगा

Related posts

कोरोना संक्रमण घटा लेकिन जागरूक रहना भी आवश्यक: सतपाल सत्ती

himexpress

एचपीयू की लापरवाही हुई सेंकडो बच्चो की तबाही,जानिए क्या हुआ है आखिर एचपीयू के विद्यार्थियों के साथ

Sandeep Shandil

विधायक राजेश ठाकुर ने बड़ोह की दो महिलाओं को दी व्हीलचेयर।

Sandeep Shandil

Leave a Comment