गुरमुख सिंह रियाली
हिमाचल की वन संपदा को लगातार ठेकेदारों द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा है बीती रात रियाली पंचायत के बेलालुधियारचाँ में चेकप्वाइंट पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका जिसमें सफेदा भरा हुआ था जो अवैध तरीके से 9:30 बजे लेकर चोरी पंजाब में भेजा जा रहा था जो कि मण्ड भोगुरवाँ पंचायत के ठेकेदार द्वारा भेजा जा रहा था अब विभाग को इसके बारे में कोई पता नहीं यह तो हो नहीं सकता ई हमने इस संदर्भ में जब डीएफओ साहिब नुरपुर से बात कि तो श्रीमान जी ने कहा है की जिम्मीदार निजी उपयोग के लिए लकड़ी काटवा सकता है
कोई अनुमति पत्र नहीं मिला
और किसी ठेकेदार को नहीं दे सकता और लकड़ी काटने के लिए बीओ या आरो से अनुमति लेना अति जरूरी होता है बिती रात को एक लकड़ी से भरा बाहन दिखाई दिया था जिससे बहन से चोरी-छिपे हिमाचल की वन संपदा इमारती कीमती लकड़ी को लेकर जाया जा रहा था उसका नंबर pb06 वी 6522 है चालक के पास किसी प्रकार की आदत थी आधार कार्ड लाइसेंस ओर हिमाचल वन विभाग का कोई अनुमति पत्र नहीं मिला है आखिर यह कब तक ऐसे ही हिमाचल की वन संपदा को लूटा जाएगा यह आज का मामला नहीं बल्कि यह हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्र जगी रहती पुर रे बड़ोखर ड्यूटी वडाला मांड बहादुरपुर जगीरा इंदौरा आदि में बहुत बार देखा गया है की कीमती पेड़ शीशम खैर पीपल सिंबल आम जामुन शहतूत को काटकर लेकर जाते बाहनो देखा जाता हैं
मामला जनतक होने पर विभाग क्या कार्रवाई करेगा देखना यह होगा