himexpress
Breaking News
अन्यऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

कमल सैनी ने विजय बाबा के साथ मिलकर बलबीर को 11000 की नगद राशि की भेंट

नगद राशि

प्रेस क्लब हरोली द्वारा नगर पंचायत टाहलीवाल के बलबीर सिंह गले की बीमारी से ग्रस्त है को मदद को अब और भी हाथ बढ़ना शुरू हो गया है। आज जिला परिषद सदस्य व जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कमल सैनी ने बीटन गांव के समाजसेवी विजय बाबा के साथ मिलकर बलबीर को 11000 की नगद राशि भेंट की इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत टाहलीवाल के अध्यक्ष राज कुमार राजू भी मौजूद रहे ।

कमल सैनी ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात का पता चला कि टाहलीवाल में बलबीर सिंह नाम का व्यक्ति जोकि जन्म से ही गूंगा व बेहरा है व परिवार निर्धन है तथा गले की किसी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त होने के चलते उपचार करवाने में असमर्थ है उन्होंने बलबीर की मदद करने का मन बनाया व बीटन से समाजसेवी विजय बाबा को साथ लेकर आज उनके घर जाकर उन्हें मदद की राशि सौंपी । समाजसेवी विजय बाबा ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे उत्तम कार्य है अतः वह पहले भी मानवता की सेवा करते आए है तथा निकट भविष्य में भी वह इस कार्य से पीछे नही हटेंगे।

नगर पंचायत टाहलीवाल के अध्यक्ष राज कुमार राजू ने कहा कि बलबीर की स्तिथि को देखते हुए मदद को लोग आगे आ रहे है तथा उन्होंने सरकार तक बलबीर की बात पहुंचा दी है जिससे । सरकार भी इनकी मदद करेगी । गौरतलब है कि प्रेस क्लब हरोली के सदस्यों को जब बलबीर की स्तिथि का पता चला तो तुरंत इनके घर पहुंच कर इनकी आर्थिक सहायता की व राशन दिया तथा प्रशासन से भी मदद करवाई गई व अन्य लोगो से भी इस परिवार की मदद की गुहार लगाई जिससे इस परिवार की दयनीय स्तिथि को देखते हुए अन्य हाथ भी मदद को उठ रहे है जिससे बलबीर अपना इलाज करवा कर सकुशल अपने परिवार के बीच लौट सकेगा ।

Related posts

सरकारी गेहूं के केन्द्रों पर रिकॉर्ड खरीदारी: वीरेन्द्र कंवर, कृषि मंत्री 

Shubham Sharma

सुधीर शर्मा ने “धर्मशाला जन संकल्प पत्र“ से लोगों को करवाया अवगत

Sandeep Shandil

हिमाचल मे लगातार जारी खराब मौसम (बरसात) का कहर , अब भूस्खलन से मनाली – चंडीगढ़ हाईवे भी हुआ बंद

Sandeep Shandil

Leave a Comment