ऊना, : छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को यूनाईटिड किंगडम में रह रहे अमृतपाल, अमनदीप व मधु द्विवेदी ने राजन शर्मा के माध्यम से आज 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रैटर भेंट किए। इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में समाज
Advertisement
उन्होंने कहा कि भारतवासी विश्व के किसी भी कोने में क्यों न बैठें हों, संकट आने पर इन्सानियत और भारतीय संस्कृति का परिचय देने में पीछे नहीं रहते। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि हमारा देश बहुत जल्द इस दौर से बाहर निकलेगा और फिर से जन-जीवन सामान्य हो जाएगा।
इस अवसर पर डॉ हेमराज शर्मा, सुभाष वशिष्ठ, शिवनाथ, अनिल, राजन,गौरव, अनिल मिंटू, दीपक, रमन उपस्थित रहे।