जिला बिलासपुर के स्वारघाट में जिला प्रशासन द्वारा तय समयावधि के भीतर ही शराब सेल्समैनों द्वारा बोतल पर मनमर्जी के पैसे वसूलकर लोगों को सरेआम लूटा जा रहा है। स्वारघाट में सेल्समैनों द्वारा की जा रही इस ठगी को लेकर लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय पंचायत प्रधान बालकृष्ण ठाकुर की अगुवाई में एस डी एम स्वारघाट सुभाष गौतम से मिला।
लोगों का कहना था कि शराब सेल्समैनों द्वारा बिना रेट लिस्ट एवं बोतल पर अंकित मूल्य से अधिक पैसे वसूलने पर आबकारी विभाग आखिर क्यों मौन धारण किए हुए है।लोगों का कहना था आबकारी विभाग की इस चुप्पी से ऐसा जान पड़ता है कि उन्होंने अंदरखाते सेल्समैनों को लोगों को लूटने की खुलेआम इजाजत दे रखी हो।
लोगों का कहना था कि उन्होंने कई बार इस ओवरचार्जिज के खिलाफ विभाग को शिकायत की लेकिन आज तक किसी ने भी ठेकों का निरीक्षण तक नहीं किया।
इतना ही नहीं लोगों का यह भी कहना था कि शराब के नाम पर पानी की मिलावट करके उनसे धोखाधडी की जा रही है। शराब के शौकीनों ने सरकार व विभाग को दोटूक चेतावनी दी है कि यदि यूं हो उन्होंने इस मुद्दे पर आंखें मूंद रखी तो वह आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।