ऊना, श्री पीएसएम पब्लिक स्कूल, देहलां आगामी 5 जून को सम्मानित महिला वर्ग के लिए जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता कराने जा रहा है। प्रतिभागियों के लिए मेहंदी, नृत्य, अंताक्षरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें ऊना जिले से कोई भी सम्मानित महिला प्रतिभागी भाग ले सकती है। कोरोना महामारी के कारण यह प्रतियोगिता गूगल मीट ऐप पर की जा रही है।
स्कूल के एमडी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि हर प्रतिभागी किन्हीं दो प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को उपहार व ई- प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा चतुर्थ स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पी एस एम पब्लिक स्कूल, देहलां न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है अपितु बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-2 पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते हैं। कोरोना महामारी के समय बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन करवाने वाला जिले का पहला स्कूल रहा है।
उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल 2020 से ऑनलाइन कक्षाएँ शुरू कर दी थी। 5 जून को होने वाली प्रतियोगिता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रतिभागी निम्न प्रतियोगिताओं में से किन्हीं दो प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं:-
मेहंदी प्रतियोगिता
नृत्य प्रतियोगिता
अंताक्षरी प्रतियोगिता
विस्तृत जानकारी के लिए 7018971969 पर काॅल करें।
सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम 5 जून को ही घोषित किया जाएगा।
संस्था द्वारा किया गया निर्णय ही अंतिम निर्णय माना जाएगा।