himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

ऊना की नगर परिषद संतोखगढ़ के स्थानीय दुकानदार सरकार द्वारा कोविड नियमों के दिशानिर्देश बखूबी पालना किए जा रहा हैं

ऊना 3 जून (शर्मा) जिला ऊना की नगर परिषद संतोखगढ़ के स्थानीय दुकानदार सरकार द्वारा कोविड नियमों के दिशानिर्देश को बखूबी पालना किए जा रहा हैं। संतोषगढ के सब्जी विक्रेताओं व अन्य दुकानदारों द्बारा तय समय के अनुसार दुकानें खोली व बंद की जा रही है। परंतु दूसरी तरफ टाहलीवाल संतोखगढ़ मार्ग पर बडे पुल के पास लगी सब्जी की दुकानें कोविड नियमों का उल्लंघन कर खुली रखी जा रही है।

बिना मास्क लगाए और पोलोथीन के लिफाफों में धड़ल्ले से सब्जी बेची जा रही है।नगर परिषद संतोखगढ़ के सब्जी विक्रेता दुकानदार किराया, बिजली के बिल ओर सरकार टेक्स दे रहे हैं वह सुवह 9 से 2 बजे तक दुकानें खोलते हैं और जो टाहलीवाल संतोखगढ़ मार्ग परुबडे पुल के पास नियमों को ताक पर रखकर दुकानें खुली रहती है

वह न तो किराया ओर न बिजली का बिल ओर न यह लोग सरकार को कोई टेक्स देते हैं। यह सरकार द्वारा दिये गए दिशानिर्देश की धज्जियां उड़ाते साफ दिखाई देते हैं और यह मास्क, सोशल डिस्टेंस ओर सेनिटाइजर का भी कोई प्रयोग नही किया जा रहा है ।जिसके चलते कोविड महामारी भी फैल सकती है।

Related posts

अब मनरेगा कामगारों को मिलेगी 600 रुपये दिहाड़ी, पढ़े पूरी खबर

Sandeep Shandil

BREAKING : पंजाब विधानसभा चुनावों में केवल सिंह पठानिया को सौंपा गया अहम् दायित्व, पढ़िए पूरी खबर

Sandeep Shandil

टैंक के निर्माण कार्य में बिजली चोरी कर रहा था ठेकेदार

Sandeep Shandil

Leave a Comment