ऊना 3 जून (शर्मा) जिला ऊना की नगर परिषद संतोखगढ़ के स्थानीय दुकानदार सरकार द्वारा कोविड नियमों के दिशानिर्देश को बखूबी पालना किए जा रहा हैं। संतोषगढ के सब्जी विक्रेताओं व अन्य दुकानदारों द्बारा तय समय के अनुसार दुकानें खोली व बंद की जा रही है। परंतु दूसरी तरफ टाहलीवाल संतोखगढ़ मार्ग पर बडे पुल के पास लगी सब्जी की दुकानें कोविड नियमों का उल्लंघन कर खुली रखी जा रही है।
बिना मास्क लगाए और पोलोथीन के लिफाफों में धड़ल्ले से सब्जी बेची जा रही है।नगर परिषद संतोखगढ़ के सब्जी विक्रेता दुकानदार किराया, बिजली के बिल ओर सरकार टेक्स दे रहे हैं वह सुवह 9 से 2 बजे तक दुकानें खोलते हैं और जो टाहलीवाल संतोखगढ़ मार्ग परुबडे पुल के पास नियमों को ताक पर रखकर दुकानें खुली रहती है
वह न तो किराया ओर न बिजली का बिल ओर न यह लोग सरकार को कोई टेक्स देते हैं। यह सरकार द्वारा दिये गए दिशानिर्देश की धज्जियां उड़ाते साफ दिखाई देते हैं और यह मास्क, सोशल डिस्टेंस ओर सेनिटाइजर का भी कोई प्रयोग नही किया जा रहा है ।जिसके चलते कोविड महामारी भी फैल सकती है।