himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

स्वामी यति नरसिंहानन्द सरस्वती को y प्लस या z प्लस सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए:- सत्यनाद सरस्वती हिमाचल

आज वर्चुल मीट के माध्यम से यति सत्यनाद सरस्वती ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि,उतर प्रदेश की सरकार को स्वामी यति नरसिंहानन्द सरस्वती को y प्लस या z प्लस सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए, उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि 2 जून शाम को डासना देवी मंदिर महन्त यति नरसिंहानन्द सरस्वती की हत्या के इरादे से आये 2 लोगो को हमारे गुरु की सुरक्षा में लगे निजी सेवको ने पकड़ने में सफलता हासिल की है उन्होंने बताया कि उनकी तलाशी लेने पर उन दोनों के बैग में से सायनाइट और सर्जिकल ब्लेड बरामद हुए,
स्वामी यति सत्यदेवानन्द सरस्वती ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि

Advertisement

गत बीती रात शिव शक्ति धाम डासना मंदिर गाज़ियाबाद में रात्रि 8:30 मिनट पर डासना मंदिर में हत्या के इरादे से आये दो लोग पकड़े गये


उन्होंने बताया कि संयोगवश गुरू यति नरसिंहानन्द सरस्वती का दैनिक यज्ञ दोपहर में पुर्ण हो चुका था और वो अपने अन्य कार्य करने के लिए सुदर्शन न्यूज़ पर लाईव शो करने के लिए निकल गए थे।
उन्होंने बताया कि हमारी पुलिस की एंट्री बुक में इन दोनो का नाम रात्रि 8:00 बजे दर्ज हुआ था और पुलिस एंट्री बुक के अनुसार संख्या 128 – डॉ विपुल विजय वर्गीया और काशी गुप्ता के नाम पर बता कर मंदिर परिसर में प्रवेश हुए ।
उन्होंने उतर प्रदेश की पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रशन उठाते हुए कहा कि पुलिस ने इन दोनों का पहचान पत्र औऱ बैग को चेक किये वगैर मन्दिर में प्रवेश करने दिया।
उन्होंने कहा कि अगर डासना पीठ मंदिर के अंदर सुरक्षा सेवको नही तैनात होते तो बड़ी घटना हो सकती थी।
यति सत्यनाद सरवती ने बताया कि मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा कर्मी हर आने वाले व्यक्ति की मन्दिर में आकर रुकने वालो को जाँच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है उसी कड़ी में जब इनकी तलाशी ली गई तो इन दोनो के पास से सायनाइट और सर्जिकल ब्लेड बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि तत पशचात इनकी शारीरिक जाँच की गई है इन दोनों व्यक्तियों के पास से कोई भी पहचान पत्र नही प्राप्त हुआ ।
उन्होंने बताया कि जब इस सारे माले को लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से बात की तो
पुलिस ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है


इस सारे घटना कर्म की सन्त समाज व क्षेत्रीय संगठनों ने घोर नींदा की है
वही इस सारे मामले को लेकर विनोद ठाकुर प्रदेशाध्यक्ष श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महा सभा हिमाचल प्रदेश ने कहा कि ये सारा प्रकरण प्रशासन की नाकामी के कारण हुआ हैं। जल्द ही यूपी मे चुनाव आने वाली हैं इसके लिए किसी हिन्दुत्व चेहरे की हत्या जरूरी है इसलिए यूपी चुनाव के लिए हमारे धर्म गुरु की बलि देने पर आतुर हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि यति नरसिंहानंद सरस्वती को वाई श्रेणी या जेड श्रेणी सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि इस से पहले भी इस प्रकार की साजिश का खुलासा हुआ था और वाई प्लस सुरक्षा देने की मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन अभी तक उनको इस प्रकार की सुरक्षा नही दी गई है
वही पॉपिंन कुमार दिल्ली ने ने यूपी के मुख्यमत्री योगी और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है कि वो हमारे गुरु जी की सुरक्षा के मुद्दे को निजी तौर पर ले और उनकी सुरक्षा के मजबूत इंतजाम करवाए।

कुसुम लता, डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ, 03 जून

Related posts

गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन का आयोजन

Sandeep Shandil

कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर की प्रेई पंचायत में गुरु रविदास के झंडा रस्म अयोजित कार्यक्रम में भाग लिया

himexpress

स‍िद्धार्थ शुक्‍ला (RIP) का आज सुबह द‍िल का दौरा पड़ने से न‍िधन ,  टीवी शो बाल‍िका वधु से हुए थे सुपरह‍िट ।

Sandeep Shandil

Leave a Comment