प्रैस क्लब हरोली द्बारा टाहलीवाल के पीड़ित परिवार को क्लब की ओर से राशन व नकद राशि भेंट की गई। वीरवार को प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम, सलिंदर चौपडा व राजीव राणा द्बारा टाहलीवाल के पीड़ित परिवार की सहायता की गई
Advertisement
प्रैस क्लब हरोली द्बारा परिवार को 2100रू नकद राशि व वर्कर युनियन इंटक टाहलीवाल की तरफ से 2000रू का राशन उपलब्ध करवाया गया है। प्रैस क्लब हरोली ने वर्कर युनियन इंटक टाहलीवाल के प्रधान चमनलाल व वलवीर चंद द्बारा पीड़ित परिवार की ऐन मौके पर मदद करने के लिए सराहना की है।
प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम ने समाजसेवी संस्थाओं व दानी सज्जनों से भी शीघ्र पीड़ित परिवार की मदद करने का आह्वान किया है। प्रैस क्लब हरोली की अपील पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने भी पीड़ित परिवार को राशन सामग्री व यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।