himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

पंजाब नेशनल बैंक ने पीएनबी मेटलाइफ (एमईएसएसपी) MESSP स्कीम के तहत दिया 10 लाख 41 हजार 651 रुपये 72 पैसे का चेक

ऊना, 3 जून (शर्मा) पंजाब नेशनल बैंक

Advertisement
टाहलीवाल ने सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय सतीश कुमार को 10 लाख 41 हजार 651 रुपये 72 पैसे का चेक सतीश कुमार पुत्र स्वर्गीय जगत राम गांव छतरपुर ढाडा उम्र 46 वर्ष ने पंजाब नेशनल बैंक टाहलीवाल में पीएनबी मेटलाइफ (एमईएसएसपी) MESSP स्कीम के तहत 16 नवंबर 2017 को 10 साल की पोलिसी ली थी जिसकी अभी तक 4 किश्त दी थी


सतीश कुमार पुत्र स्वर्गीय जगत राम गांव छतरपुर ढाडा उम्र 46 वर्ष ने कुल 4 किश्तें दी थी ।

17 मार्च 2021 में हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई थी।

जिसका रिसकबर 10 लाख 41 हजार 651 रुपये 72 पैसे बनता था वह सतीश कुमार पुत्र स्वर्गीय जगत राम गांव छतरपुर ढाडा उम्र 46 वर्ष की पत्नी सीमा देवी उम्र 43 साल बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक टाहलीवाल के अधिकारियों ने मेटलाइफ स्कीम के तहत चेक दिया।
सीनियर मैनेजर सोम लाल ने बताया है कि यह एमएसपी (मेटलाइफ) लगभग 20 वर्ष से चल रही है। आम लोगों को ऐसी पोलिसी लेनी चाहिए ।

श्री सोम लाल (वरिष्ठ बैंक प्रबंधक), श्री नवदीप (प्रबंधक), श्री नरिंदर कुमार (अधिकारी),
श्री तरसेम सिंह (प्रमुख कैशियर), श्री सुरेश वासुदेव (क्लर्क),
श्री राजेश कुमार (रिलेशनशिप मैनेजर) उपस्थित थे।

Related posts

विधानसभा परिसर में CCTV कैमरे लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश जारी, विपिन सिंह परमार ने लिया परिसर का जायजा

Sandeep Shandil

UPSC टॉपर टीना डाबी कर रही उम्र में 13 साल बड़े और घूसकांड के आरोपी से शादी,

Sandeep Shandil

हिमाचली उद्योगपति श्री महिन्द्र शर्मा को उत्तराखण्ड सरकार ने उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड में नामित किया

himexpress

Leave a Comment