ऊना, 3 जून (शर्मा) पंजाब नेशनल बैंक
Advertisement
सतीश कुमार पुत्र स्वर्गीय जगत राम गांव छतरपुर ढाडा उम्र 46 वर्ष ने कुल 4 किश्तें दी थी ।
17 मार्च 2021 में हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई थी।
जिसका रिसकबर 10 लाख 41 हजार 651 रुपये 72 पैसे बनता था वह सतीश कुमार पुत्र स्वर्गीय जगत राम गांव छतरपुर ढाडा उम्र 46 वर्ष की पत्नी सीमा देवी उम्र 43 साल बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक टाहलीवाल के अधिकारियों ने मेटलाइफ स्कीम के तहत चेक दिया।
सीनियर मैनेजर सोम लाल ने बताया है कि यह एमएसपी (मेटलाइफ) लगभग 20 वर्ष से चल रही है। आम लोगों को ऐसी पोलिसी लेनी चाहिए ।
श्री सोम लाल (वरिष्ठ बैंक प्रबंधक), श्री नवदीप (प्रबंधक), श्री नरिंदर कुमार (अधिकारी),
श्री तरसेम सिंह (प्रमुख कैशियर), श्री सुरेश वासुदेव (क्लर्क),
श्री राजेश कुमार (रिलेशनशिप मैनेजर) उपस्थित थे।