himexpress
Breaking News
Breaking Newsचंबाहिमाचल

बादल फटने से नुकसान, कई स्कूटी और बाइक पानी में बही, मवेशियों के अंग भी मलबे में आए नजर

मवेशिये

चम्बा जिला के साथ लगते मुगला वार्ड में बादल फटने से यहां पर काफी नुकसान हुआ है गनीमत यह रही जान माल का नुकसान नहीं हुआ प्रत्यक्ष दर्शकों का कहना है 4:00 बजे के करीब बारिश होने के बाद एकदम नाले से पानी होता हुआ लोगों को घर में चला गया। मुगला शिव मंदिर के अंदर बहुत ज्यादा मलबा अंदर चला गया कई स्कूटी या बाइक पानी में बह गई ।

2घंटे होने के बाद भी प्रशासन अभी मौके पर नहीं पहुंचा है लोगों में काफी रोष है जब प्रशासन से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा उच्च अधिकारियों को इसके बारे में बता दिया गया है और बहुत जल्द यहां पर हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।लोगों के घरों में मलबा और पानी जाने से घरों को हुआ काफी नुकसान 4 से 5 फीट लोगों के घरों में अंदर पहुंचा मलवा।


लोगों से जब बात की गई तो उनका कहना था जब एकदम पानी हमारे घर में आया तो हम एकदम डर गए और घर से बाहर निकल गए तब तक घरों में पानी मलवा अंदर पहुंच चुका था स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घरों का मलबा बाहर निकाला जैसे ही मलवा निकाल रहे थे मलबे में मवेशियों के अंग भी नजर आए अभी तक आंकलन नहीं लगाया जा सकता है कि कितना नुकसान हुआ है प्रशासन के पहुंचने के बाद ही नुकसान का आंकलन लगाया जा सकता है।

जिला उपायुक्त दुनी चंद राणा से जब बात हुई तो उन्होंने कहा मामला ध्यान में आया है और उच्च अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया है नुकसान का अंकन लगाकर लोगों को उचित मुआवजा दिया जाएगा

Related posts

श्रद्धालुओं के साथ एक बार फिर हुई बदसलूखी, पढ़ें क्या है पूरा मामला।

Sandeep Shandil

हिमाचल में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार – सत्येंद्र जैन

Sandeep Shandil

बौखलाहट में बीजेपी ने हिमाचल चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार: अनूप पटियाल

himexpress

Leave a Comment