himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

राजीव भवन शिमला में उपलब्ध होगी कोविड मरीज़ो के लिए एम्बुलेंस,,,राठौर बोले सरकार मेकशिफ्ट पर खर्चा करने के बजाए होटलों को ले किराए पर

शिमला: 2 जून
कांग्रेस कोविड की दूसरी लहर से निपटने के लिए लोगों की हर संभव सहायता कर रही है कॉविड मरीजों को असुविधा ना हो इसके लिए कॉन्ग्रेस ने कई अभियान चलाए हैं इसी के तहत आज शिमला में कांग्रेस ने कोविड मरीजों को एक एम्बुलेंस समर्पित की है। यह एम्बुलेंस राजीव भवन कांग्रेस आफिस से जरूरतमन्द लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

राठौर ने सरकार को दी सलाह
राठौर ने इसे आज जरूरतमंद लोगों को समर्पित किया साथ ही राठौर ने सरकार को सलाह दी है कि मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने के बजाए सरकार को होटलों को कोविड हॉस्पिटल में तब्दील करना चाहिए। सरकार को इसका किराया देना चाहिए जिससे होटल मालिकों को भी इस मंदी में कुछ राहत।मिलेगी।
वीओ,,,इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस गोविंद काल में लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है। राजीव गांधी हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है।


उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 28 एंबुलेंस लोगों की सेवा में कार्य कर रहे हैं राठौर ने कहा कि सरकार मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने के लिए काफी पैसा खर्च कर रही है इसके बजाय सरकार को होटलों को हॉस्पिटल में तब्दील कर देना चाहिए। इसका किराया होटल मालिकों को देना चाहिए ताकि वे लोन की किस्तों की अदायगी कर सके। इस दौरान शिमला शहरी कांग्रेस ने जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया।

Related posts

उपायुक्त ने ड्रोन के माध्यम से दवाइयां पहुंचाने के लिए किए जा रहे ट्रायल का किया निरीक्षण

Sandeep Shandil

The aim is to make Shahpur assembly constituency a model assembly: Kewal Singh Pathania

himexpress

ज्वालामुखी मंदिर में हुई झड़प के बाद और सख्त हुई पुलिस।

Sandeep Shandil

Leave a Comment