नेशनल हाईवे 70 के प्रभावितों ने धर्मपुर में की बैठक संघर्ष समिति का किया गठन
धर्मपुर (मण्डी) डी आर कटवाल
बुधवार को धर्मपुर नेशनल हाईवे बन रहे जालंधर मंडी में आ रही जमीन के भूमि प्रभावित किसानों ने आज धर्मपुर में एक संयुक्त बैठक की जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त सहायक श्रम आयुक्त श्री कांशी राम वर्मा जी ने की । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा कि जिन जिन लोगों की भूमि नेशनल हाईवे 70 जालंधर मंडी पर जा रही है उन सभी किसानों की एक संयुक्त संघर्ष समिति बनाई जाए ताकि किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ सके इन सभी किसानों ने सेवानिवृत्त सहायक श्रम आयुक्त श्री के आर वर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया।
जिसमें श्री उमेश ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत सरसकान को अध्यक्ष, जगत राम व रामलाल उप प्रधान ग्राम पंचायत बनाल को उपाध्यक्ष, प्रकाश चंद सकलानी उपप्रधान कुमारडा को महासचिव, राजेंद्र पाल पराशर उप प्रधान ग्राम पंचायत बनेरढ़ी को सचिव, श्री हेम सिंह वर्मा को प्रचार सचिव, व श्री ब्रह्मदत्त शर्मा सेवानिवृत्त तहसीलदार को कानूनी सलाहकार चुना गया इसके साथ ही श्रीमती कौशल्या देवी, श्रीमती मीरा देवी प्रधान ग्राम पंचायत बनेरढ़ी, शर्मिला देवी, शशि देवी, सुलोचना देवी, सुनील, पंकज, राजेंद्र सिंह, जय सिंह ठाकुर, विमला देवी, वीरी सिंह, जानकी देवी, मेहर चंद व कृष्णचंद्र को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री उमेश ठाकुर ने कहा कि हम विकास के कार्य में रोड़ा नहीं अटकाएंगे मगर किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव भी नहीं जाने देंगे उन्होंने कहा कि अगर किसी का एक कमरा नेशनल हाईवे पर जा रहा है तो उसका पूरे का पूरा मकान ही खतरे में आ जाता है और सरकार एक कमरे का मुआवजा दे रही है जबकि उसे पूरे मकान का मुआवजा मिलना चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरीके से सरकार मुआवजा दे रही है उससे तो जो प्रभावित लोग हैं। उनको दूसरी जगह नया मकान बनाने के लिए बनाने के लिए अतिरिक्त धन की जरूरत पड़ेगी और कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिनकी जमीन जाने से वे जमीन रहित हो जाएंगे संयुक्त संघर्ष समिति की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त सहायक श्रम आयुक्त श्री के आर वर्मा जी ने कहा की हमें पूरा विश्वास है कि हिमाचल की जनकल्याण सरकार हमारे धर्मपुर क्षेत्र के भूमि प्रभावित लोगों की इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए सभी किसानों से इंसाफ करेगी और उचित मुआवजा दिया जाएगा