himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

पंचायत समितियों में तकनीक सहायकों के पद भरे जाएं: डाक्टर चन्द्रकांत शर्मा

डाक्टर चन्द्रकांत शर्मा

पद रिक्त होने से प्रभावित हो रहे हैं पंचायतों के विकास कार्य

Advertisement

धर्मपुर (मण्डी) डी आर कटवाल

धर्मपुर पंचायत समिति के वार्ड टौरजाजर से निर्वाचित सदस्य डाक्टर चन्द्रकांत शर्मा ने कहा कि पंचायत समितियों में रिक्त चल रहे तकनीकी सहायकों के पद जब तक स्थाई पद नहीं भरे जाते तब तक 500 रुपये या 1000 रुपये पर एस्टीमेट के हिसाब से बेरोजगार सिविल डिप्लोमा होल्डर या BE civil डिग्री होल्डर युवाओं को कमीशन आधार पर सेवाएं ली जाएं। जिससे पिछले दो तीन सालों से पेंडिंग चल रहे एस्टीमेट बनाए जा सकें और विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके।

गौरतलब है कि धर्मपुर पंचायत समिति में केवल एक कनिष्ठ अभियंता है,और कई प्रस्ताव जो 5 लाख या इससे ज्यादा के हैं पंचायतों ने पिछले साल भेजें हैं अभी तक उनके एस्टीमेट नहीं बन पा रहे हैं जिसकी बजह से पंचायतों में विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं इस सम्बन्ध में पंचायत समिति सदस्य जब भी यह मामला बीडीओ से उठाते हैं तो वे स्टाफ की कमी कह कर अपना पला झाड़ लेते हैं। जिससे निर्वाचित प्रतिनिधियों को विकास कार्य करवाने में परेशानी आ रही है।

डॉ चंद्रकांत शर्मा पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि उनके क्षेत्र के कुछ काम पिछले साल शैल्फ में पड़े हैं लेकिन एस्टीमेट नहीं बन पाने और तकनीकी स्टाफ की कमी से योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पा रही इसलिए माननीय पंचायती राज मंत्री श्री वीरेन्द्र कंवर से वे मांग करते हैं कि उनके सुझाव को अमल में लाया जाए, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके और प्रतिनिधि भी विकास में अपना योगदान दे सकें।

Related posts

24 घंटे खुले रहेंगे माँ के दरबार

Sandeep Shandil

स्वनिति इनिशिएटिव संगठन द्वारा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में इको-वॉरियर ग्रीन स्कूल प्रतियोगिता की आयोजित 

Sandeep Shandil

अनशन पर बैठे गौ सेवक को पुलिस ने उठाया

Sandeep Shandil

Leave a Comment