जिला
वाहन सवार घायल हुए बरमाना के निवासी युवक ने बताया कि नालागढ़ से बरमाना जाने के लिए उसने लिफ्ट ली थी। चालक ने सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी से बचने के लिए कट मारा और गाड़ी अपना नियत्रंण खो बैठी। डीएसपी नालागढ़ विवेक ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।