himexpress
Breaking News
Breaking Newsबिलासपुरहिमाचल

राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 पर एक गाड़ी से अफीम की पकड़ी गई बड़ी खेप 

अफीम खेप

राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 पर एक गाड़ी से अफीम की बड़ी खेप पकड़ी गई।जिसमें दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तो दूसरा हिमाचल का, जानकारी के अनुसार एसएचओ बिलासपुर भूपेंद्र सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ कलर के पास नाकाबंदी की गई थी, इस दौरान एक गाड़ी यूपी से बिलासपुर की तरफ आ रही थी । गाड़ी नंबर हो 69 5452 जब पुलिस ने गाड़ी को रोका तो चालक दलीप कुमार पुलिस को देखकर घबरा गया ।

Advertisement

जिसमें 2 लोग सवार थे । जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 5 kg 24 gm अफीम बरामद की गई दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है l जिसमें एक व्यक्ति दिलीप कुमार जिला बिलासपुर का रहने वाला है और दूसरा व्यक्ति जितेंद्र कुमार यूपी का बताया जा रहा है । जिसमें चालक दिलीप कुमार गाड़ी चला रहा था पुलिस ने कलर के पास शक के आधार पर रोका गया और अफीम गाड़ी से बरामद की गईं आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

DSP राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अफीम की कीमत लगभग 20लाख रुपए है । इस मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related posts

कुल्लू :- ढाई मंजिला मकान मे आग लगने से लाखो का नुकसान ।

Sandeep Shandil

समाजसेवक मनीष शारदा की टीम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को बांटी कोरोना किटस

Shubham Sharma

अनुराग ठाकुर ने किए विभिन्न शिलान्यास।

Sandeep Shandil

Leave a Comment