himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

सतपाल सिंह रायजादा ने चिकित्सा अधिकारी को करीब 6 लाख रुपये के स्वास्थ्य उपकरण किए भेंट

स्वास्थ्य उपकरण

सोमवार को ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचे, जहां पर पहले कोरोना के मामलों को लेकर चर्चा की। वहीं मास्क, फेस शील्ड, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर व सैनिटाइजर सीएमओ को सुपुर्द किए। इस दौरान एमएस ऊना निर्दोष भारद्वाज भी मौजूद रहे।

विधायक सतपाल राजयादा ने कहा कि कोरोना काल में जहां स्वास्थ्य विभाग पूरी तन्मयता से काम रहा है। वहीं आशा वर्कर भी इसमें अपना अहम रोल अदा कर रही है। 

आशा वर्कर्स कोविड मरीजों के घर-घर हाल-चाल जानने के साथ-साथ दवाइयां भी दे रही है। ऐसे में आशा वर्कर की सुरक्षा बेहतर जरूरी है। विधायक ने कहा कि आशा वर्कर की सुरक्षा को लेकर सीएमओ ऊना 200 सुरक्षा किट्स दी गई है, जिसके अनेक स्वास्थ्य उपकरण है। ये किट्स  ऊना विधानसभा क्षेत्र के आशा वर्कर को सौंपा जाएगा। इसके अलावा किट्स क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के साथ क्षेत्र की तमाम स्वास्थ्य केंद्र में दी जाएगी। वहीं हरोली क्षेत्र भी बीएमओ के माध्यम से प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स गांव में काफी अच्छा काम कर रही हैं। हमारी बहने आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से मिलने के लिए वह घर-घर जाकर मरीजों की सहायता कर रही हैं तथा उनके मनोबल को ऊंचा करने में अपना सहयोग दे रही हैं। इसके लिए हम सभी आशा वर्कर्स के भी आभारी हैं। 

उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में आशा वर्कर्स ही धरातल पर मरीजों की सहायता करने में अपना पूरा-पूरा सहयोग दे रही हैं। आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग को ओर उपकरण भेंट किए जाएंगे। 

यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान रविंद्र सहोड़, जिला महासचिव अभिनव कुमार ,वरुण पूरी, महिला ब्लॉक प्रधान सीमा शर्मा, ब्लॉक  युवा प्रधान प्रदीप रत्न भारद्वाज, ब्लाक महासचिव रजनीश शर्मा, चांद ठाकुर, रोहित सहोड़, शिव सहोड़, गगन सैनी, अंकित सैनी, अमन लंबड, रोहित, राहुल शर्मा, शुभम, मनी व सुरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

काशी – मथुरा मुक्ति के लिए 6 दिसंबर को बिड़ला मन्दिर से जंतर मंतर तक पदयात्रा करेगी हिन्दू महासभा – रविन्द्र द्विवेदी

himexpress

हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान में जय बजरंग सेना का सहयोग मील का पत्थर सिद्ध होगा – हिन्दू महासभा

Sandeep Shandil

हिमाचल की अफसरशाही नहीं पसंद करती अनुभवहीन मुख्यमंत्री और मंत्री,कांग्रेस को चला दिया BJP की राह पर

himexpress

Leave a Comment