himexpress
Breaking News
ऊनाहिमाचल

बिना मास्क मैहतपुर में घूम रहे लोगों को कोरोना वायरस ने डाली झप्पी

अभियान

सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने नए अंदाज में शुरू किया जागरूकता अभियान
Advertisement

जिला ऊना के मैहतपुर में आज बिना मास्क घूम रहे लोगों को कोरोना वायरस ने झप्पी डाली। यह स्वांग सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अनूठे अंदाज में शुरू किए गए जागरूकता अभियान के दौरान आज देखने को मिला। 

कोविड से बचने का दिया संदेश 

इस जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने मैहतपुर बाजार तथा बसदेहड़ा में लोगों को कोविड से बचने का संदेश दिया है। लोक कलाकारों की टोली विशेष वेशभूषा में लोगों के मध्य जाकर उन्हें स्थानीय भाषा में सभी सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित कर रही है।

 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग से संबद्ध पूर्वी कला मंच के लोक कलाकार ने पंजाबी भाषा में लोगों को मास्क पहनने व उचित दूरी का महत्व समझाया और कहा कि लापरवाही के चलते ही कोरोना संक्रमण बढ़ा है। इसलिए कोरोना से बचाव में जागरूकता व नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। एक कलाकार ने कोरोना वायरस का परिधान धारण किया हुआ था जबकि दूसरे कलाकार ने पीपीई किट पहन कर लोगों को डॉक्टरों के कड़े परिश्रम के बारे में जानकारी दी। कलाकारों ने बुखार, खांसी-जुकाम आदि के लक्षण आने पर अपनी मर्जी से दवाइयां न खाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टेस्ट करवाने का आग्रह भी किया।

जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि “यह जागरूकता अभियान काफी रोचक है। जिसे जिला के अन्य स्थानों पर भी किया जाएगा। आने वाले दिनों में हरोली, बंगाणा, अंब तथा ऊना उपमंडलों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 वायरस के खतरे के बारे में जागरूक किया जा सके। ग्रामीण स्तर पर भी यह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।”

डीसी ने कहा कि जिला ऊना में कोरोना संक्रमण के मामले पहले से कम हुए हैं, लेकिन लोगों को अभी भी कोविड-19 से बचने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वायरस के संक्रमण को छुपाए नहीं और सही समय पर जांच करवाकर अपनी व अपने परिवार की जान बचाएं।

Related posts

कुल्लू की लगघाटी में सुबह के समय एक कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति कि मौत तथा एक घायल

Sandeep Shandil

बिलासपुर आरपीएफके विकास व आरिफ खान ने आल इंडिया राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड ।

Sandeep Shandil

हिमाचल सीमा पर पुलिस बल तैनात, डी सी कागडाँ ने आदेश किए जारी

himexpress

Leave a Comment