हरोली , 31 मई (शर्मा) जिला परिषद सदस्य हरोली रमा कुमारी जी ने हरोली अस्पताल में मरीजों व अस्पताल स्टाफ के लिए इस भीषण गर्मी से कुछ राहत पंहुचाने के लिए वाटर कूलर भेंट किया है।जिला परिषद सदस्य रमा देवी के पति सतीश कुमार उर्फ छोटू प्रधान कोरोना काल से ही मानवता की सेवा में सहयोग करते आ रहे हैं। हरोली अस्पताल में संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनका संस्कार करने, अस्पताल स्टाफ को दिन रात हरसंभव सहयोग करने, गांव को सैनीटाईज करवाने, मास्क व सैनीटाइजर वितरित करने जैसे काम छोटू प्रधान आए दिन करते ही रहते हैं।
जिसके चलते हरोली क्षेत्र का हर इंसान छोटू प्रधान की सेवाओं की सराहना कर रहा है। कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग अपने घरों में अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए आराम फर्मा रहे हैं ऐसी संकट की घड़ी में छोटू प्रधान व उनकी पत्नी जिला परिषद सदस्य रमा देवी घर घर जाकर संक्रमित मरीजों का हाल तो जान ही रही है और उन्हे यथासंभव मदद भी कर रही है। जिसके चलते हरोली क्षेत्र के लोगों के लिए सतीश कुमार उर्फ छोटू प्रधान व उनकी पत्नी रमा देवी किसी मसीहा से कम नहीं है।