गुरमुख सिंह रियाली
नाडा इंडिया फाउंडेशन दिल्ली के सौजन्य से प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोग्यताओ का आयोजन किया गया जिसमे पोस्टर मेकिंग ओर स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के तहत किया गया ।
इसी विषय पर जानकारी देते हुए प्रदेश समन्वयक मंगल सिंह ने बताया कि प्रदेश में तम्बाकू के दुसप्रभाबो को रोकने लिये ये आयोजन किया जा रहा है जिसमे खुशहाली क्लब्स के युवाओ के माध्यम से समाज मे जागरूकता फैलाने है । उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से तम्बाकू का सेवन समाज को खोखला कर रहा है जो कि धीरे धीरे समाज मे गम्भीर परिणाम दे रहा है ।
पल्लवी वात्स्यान प्रोजेक्ट डायरेक्टर नाडा इंडिया फाउंडेशन ने बताया कि ये प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य युबाओ को इस भीषण समाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक करना है
इस प्रतियोगिता में पोस्टर में प्रथम रितिक द्वितीत्य जानवी त्रितया स्थान रिया बही स्लोगन प्रितियोगिता में निकिता प्रथम अनुशिख द्वितीय ओर त्रितया पर मुस्कान रहे प्रतियोगिता में 200 लोगो ने पार्टिसिपेट किया