शर्मा /ऊना ,30 मई 2021 प्रैस क्लब हरोली में आयोजित की गई युवा मोर्चा कांग्रेस, भाजपा व आप पार्टी की डिबेट में शांतिपूर्ण तरीके से सवालों के जवाब देने पर आम आदमी पार्टी हरोली के युवा नेता सुभाष चंद अव्वल रहे हैं जिनकी प्रैस क्लब हरोली के पदाधिकारीयों व बुद्धिजीवी लोगों ने भी सराहना की है। डिवेट शांतिपूर्ण ढंग से चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी हरोली के युवा नेता सुभाष चंद पहले स्थान पर रहे हैं।
कांग्रेस व भाजपा में हुई तीखी नोक झोंक, बार – बार शांत मन से विचार रखने की अपील करते रहे लोग
कांग्रेस व भाजपा में हुई तीखी नोक झोंक पर डिबेट में उपस्थित लोग बार – बार शांत मन से विचार रखने की अपील करते रहे, लेकिन यूथ कांग्रेस व भाजयुमो हरोली के अध्यक्ष तैश में आकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में डटे रहे।

जबकि आप पार्टी युवा नेता सुभाष चंद अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रखने में कामयाब रहे और उन्होंने दोनों युवाओ से भी डिबेट के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से बात करने का आग्रह भी किया। सुभाष चंद द्बारा दिए गए सीधे व सटीक जबाबों व उनके शांतिपूर्ण तरीके से डिवेट में शामिल होने के लिए प्रैस क्लब हरोली के पदाधिकारीयों ने आप पार्टी युवा नेता सुभाष चंद की सराहना की है और आम पब्लिक ओपिनियन जानने के बाद सुभाष चंद को डिवेट में प्रथम स्थान दिया है। शीघ्र ही सुभाष चंद को प्रैस क्लब हरोली शांति वार्ता और सटीक मुद्दों पर सही चर्चा करने के लिए सम्मानित करेगा।
प्रैस क्लब हरोली में आयोजित डिवेट, जो आज हिम एक्सप्रेस, लाईव न्यूज व हरोली हलचल में लाईव दिखाई गई है