हरोली क्षेत्र के अंतर्गत प्रैस क्लब हरोली के कार्यलय में अब तक न्यूज के चीफ एडिटर पवन ठाकुर निवासी जिला ऊना को हरोली के पत्रकारों द्बारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई। प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम ने कहा कि पवन ठाकुर निर्भीक व निडर पत्रकारिता करते हुए प्रभु चरणों में चले गए हैं भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और परिजनों को ये दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। वरिष्ठ पत्रकार पवन ठाकुर के अचानक चले जाने से पत्रकारिता जगत व समाज को भारी क्षति पंहुची है। इस दौरान प्रैस क्लब हरोली के पदाधिकारी नवीन महेश, राजीव राणा, विजय राणा, सलिंदर चौपडा, विशाल सैनी व राजीव राठौर ने भी वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय पवन ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की।