शर्मा, ऊना (30 मई) प्रैस क्लब हरोली के अध्यक्ष गणपति गौतम ने देश के समस्त कनिष्ठ व वरिष्ठ पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को मनाया जाता है। इसी तिथि को पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने 1826 ई. में प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरम्भ किया था। भारत में पत्रकारिता की शुरुआत पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने ही की थी।
भारतीय लोकतंत्र, समाज एवं राष्ट्र के सजग प्रहरी के रूप में अपना योगदान दे रहे। मौजूदा समय में पत्रकारिता हाईटैक हो चुकी है चंद पलों में न्यूज देश विदेश तक पंहुच जाती है। पत्रकारों के साथ साथ अब आम लोग भी सोशल मीडिया द्बारा अपने पर होने वाले जुर्म की आवाज उठाने लगे हैं। इस मौके पर प्रैस क्लब हरोली के पदाधिकारी नवीन महेश, विजय राणा, विशाल सैनी, राजीव राणा,सलिंदर चौपडा व राजीव राठौर भी मौजूद रहे।