हरोली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बालीवाल, पूवोवाल व हलेडा विलणा मे भाजपा प्रकोष्ठ व्यापार मंडल हरोली के अध्यक्ष अजय जोशी जी ने सभी आशा वर्कर को करोना सुरक्षा किट परधान की।
Advertisement
वालीवाल से प्रधान रामपाल जी, उप प्रधान विजय कुमार, सचिव राज कुमार, आशा वर्कर सुखविंदर कौर, रीता कुमारी, पूवोवाल से प्रधान जसवीर कौर, उप प्रधान संदीप कुमार, आशा वर्कर रेखा रानी, कुसम कुमारी, ववली देवी, कमला देवी, रंजीत वासुदेव, पूर्व बीडीसी रघुबीर जी, हीरा से हरमेश सिहं बिटटू, भंडडियारा से आईटी सेल के सदस्य बलवीर जी, परबीन जी, युवा मोर्चा से मीडिया प्रभारी निशु भूषण, छैत्रां पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व ट्रक युनियन टाहलीवाल के प्रधान अशोक कुमार मौजूद रहे।
इसके अलावा
घालुवाल से बी डी सी राजेश पूरी, आशा वर्कर सतनाम कोर, नीलम जायसवाल, सरोज़ देवी, अनीता, पूनम मौजूद रहे ।