himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

आम आदमी पार्टी ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमदों को बांटी खाद्य सामग्री

आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र शाहपुर ने आज विभिन्न पंचायतों में कोविड से प्रभावित जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को खाद्य सामग्री जिसमें चावल दालें तेल साबुन के साथ मास्क सैनिटाइजर वितरित किए।

Advertisement

यह कार्य शाहपुर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों जिसमें अध्यक्ष देशराज सचिव डा गुरु चरण संगठन मंत्री बिक्रम राणा उपाध्यक्ष केवल कृष्ण रघुवीर पाजला अनूप सनोरिया अवतार राणा, ललिता देवी उप सचिव बलदेव को कोषाध्यक्ष अश्विनी मीडिया प्रभारी साहिल संबियाल तथा यूथ कार्यकारिणी के सदस्य जिसमें युवा अध्यक्ष अमित कुमार सचिव सनी संगठन मंत्री नितेश ने देशभर पूरी कार्यकारिणी के सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ।

सामग्री आज 29-05-2021 को अध्यक्ष देशराज ( सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) व युवा अध्यक्ष अजय कुमार द्वारा विभिन्न पंचायतों में वितरित की गई आम आदमी पार्टी शाहपुर इस दुख की घड़ी में आमजन के साथ खड़ी ब प्रार्थना करती है कि प्रत्येक नागरिक ,आम जन इस महामारी से सुरक्षित रहें I आम आदमी पार्टी का मुख्य अध्यक्ष इस प्रकार की त्रासदी में आम आदमी की सहायता करना वह हमेशा इसके लिए तत्पर रहना है आम आदमी पार्टी का मुख्य लक्ष्य देश व समाज को सदृढ़ करना है जिसके लिए आम आदमी पार्टी मुख्य रूप से शिक्षा व स्वास्थ्य संस्थाओं की मजबूती पर अधिक फोकस करती है इसमें से मानवीय पूंजी का निर्माण हो सकेI हिमाचल प्रदेश में कोविड के मरने वालों की दर बहुत अधिक है।

विशेषकर जिला कांगड़ा में मृत्यु दर सबसे अधिक है इस दर का लगातार बढ़ना चिंता का विषय है व गंभीर मामला है सरकार को चाहिए इसे रोकने के लिए मंथन करें इसको कोविड काल में जो लोग पैसा कमाने के लिए कालाबाजारी कर रहे हैं वह निंदनीय वह हमारी संस्कृति के प्रतिकूल है ऐसे असामाजिक तत्व को कठोर दंड का प्रावधान होना चाहिए i

देशराज
प्रधान आप शाहपुर

Related posts

काँगड़ा (शाहपुर) :- स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अस्तु कलश लेकर ब्लॉक् कांग्रेस अध्य्क्ष सुरजीत राणा लंज पहुँचे।

Sandeep Shandil

धर्मशाला में बन रहा हिमाचल का पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैदान

Sandeep Shandil

नगर निगम चुनावों में प्रत्याशियो ने सोशल मीडिया को भी बनाया प्रचार का हतियार

Sandeep Shandil

Leave a Comment