गांधी हेल्पलाइन लाइन के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया जी ने कांग्रेस पार्टी के दफ्तर रैत में आज ततवानी पंचायत के अजय कुमार, राहुल और अंकुश से मिले और उनको कोविड-19 रिलीफ किट एवं अन्य सामग्री प्रदान की।इसके तत्पश्चात पठानिया जी नगर पंचायत के पार्षद श्रीमती किरण और उषा जी भी से मिले और उनको भी कोविड-19 रिलीफ किट और सामग्री प्रदान की।
Advertisement
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक जून से सरकार द्वारा लॉकडाउन में कुछ स्वायत्तता दी गई है लेकिन फिर भी लोगों को यदि जरूरी न हो तो घर से न निकलने की सलाह दी और यदि अगर यदि किसी कार्य से जा रहे हो तो उचित दूरी बनाए रखें और सरकार के द्वारा जो निर्देश दिए जा रहे हैं उनका भी पालन करें।