हिमाचल लोक सेवा आयोग ने महामारी के इस समय युवाओं को सरकारी नौकरी का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जिसमें एचपीपीएससी के आधीन कुल 43 विभिन्न पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की है। आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
विभिन्न विभागों के रिक्त पद इस प्रकार से हैं
- एचपीपीसीएल में 34 रिक्त पदों को भरा जाना है। एमपीपी एंड पावर की इस भर्ती में असिस्टेंट इंजीनियर के छह पदों में चार अनारक्षित, एक एसटी व एक पद ईडब्ल्यूएस के लिए है।
- असिस्टेंट इंजीनियर के एग्जीक्यूटिव ट्रेनी सिविल में 26 पद खाली है। जिसमें दस अनारक्षित व शेष विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित हैं।
- असिस्टेंट इंजीनियर यानी एग्जीक्यूटिव ट्रेनी एनवायरमेंट में दो अनारक्षित पद हैं।
- फिशरीज विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फिशरीज का एक पद अनारक्षित अर्थात वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन और एक पद ओबीसी एचपी के लिए आरक्षित है।
- डिप्टी डायरेक्टर सैनिक वेलफेयर के सात पद सैनिक वेलफेयर विभाग में रिक्त हैं। जिनमें 6 अनारक्षित और एक एसटी के लिए भरा जाना है।
पदों से संबंधित आयु, योग्यता व अन्य जानकारी के लिए आप हिमाचल लोक सेवा आयोग यानी एचपीपीएससी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने ऊपर दी गई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की पुष्टि की है।