वित्तयोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना नगर परिषद में करोना योद्धाओं के माध्यम से कोरोना मरीजों को उनके घर द्वार पर होम आइसोलेशन किट पहुंचाने के कार्य को शुरू किया।
कोविड संक्रमण के कारण घरों में आइसोलेट रोगियों को प्रदेश सरकार, राहत किट उनके घर द्वार उपलब्ध करवा रही है ,इसी कड़ी में आज ऊना में राहत की सौगात आइसोलेशन किट रोगियों के घर द्वार पहुंचाई ,और उनको विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में सरकार जन जन के साथ खड़ी है।
वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि सरकार सकारात्मक भूमिका निभा रही है व कोरोना संक्रमण की जद में आये मरीजो के लिए यह किट कारगर सिद्ध होगी तथा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी में लोगो के बेहतर स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है ऐसे में अव जो मरीज आइसोलेशन में है उनको इन कीटों के माध्यम से पोष्टिक समान सहित अन्य उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे है ताकि होम आइसोलेशन में उनका संक्रमण का खतरा न बने तथा वह जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो सके ।