भाजपा नेता एवं बीडीसी सदस्य पवन बीटन ने हरोली भाजपा को नरेंद्र राणा के रूप में अध्यक्ष मिलने पर बधाई दी है और कहा कि नरेंद्र राणा के अनुभव का लाभ हरोली की जनता व संगठन को मिलेगा तथा 2022 में भाजपा हरोली फतेह करेगी जिसका श्रेय नरेंद्र राणा की कार्यकुशलता व उनके अनुभव को जाता है ।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र राणा मेहनती इंसान है व संगठन को मजबूती के लिए दिन रात कार्य करते है तथा हर छोटे बड़े कार्यकर्ता के साथ उनका मिलनसार स्वभाव की बदौलत ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है तथा स्वस्छ छबि व मेहनत करना उनके स्वभाव में है । उन्होंने नरेंद्र राणा को अध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व व प्रादेशिक नेतृत्व का आभार जताया है ।