himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

ऊना के 30 नये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल 

कंटेनमेंट जोन

जिला ऊना में कोरोना संक्रमण के मामले थमने में ही नहीं आ रहे है, जिला के तीस नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत एमसी ऊना के वार्ड 5 में वरिंद्रर सेठी और वार्ड 11 में हरजीत कौर, बसोली के वार्ड 6 में कांता देवी, झूडोवाल के वार्ड 4 में दर्शन कुमार, रायपुर सहोड़ां के वार्ड 4 में युद्धवीर, लोअर देहलां के वार्ड 8 में विनय, जलग्रां टब्बा में ब्रह्मानंद, अप्पर देहलां के वार्ड 11 में यशपाल, बसदेहड़ा के वार्ड 2 में अजय कुमार, लोअर देहलां के वार्ड 3 में कमलजीत, नंगड़ां के वार्ड 2 में वनीता देवी, संतोषगढ़ के वार्ड 4 में जसवीर, बसोली के वार्ड 2 में सतपाल, भटोली के वार्ड 5 में ऊषा रानी, एमसी ऊना के वार्ड 9 में पवन कुमार और वार्ड 5 में सरला देवी, लोअर कोटला कलां के वार्ड 2 में सवित्री, बरनोह में अनिल कुमार, लम्लैहड़ी के वार्ड 4 में सुभाष चंद, सनोली के वार्ड 1 में पवन कुमार, त्यूड़ी के वार्ड 5 में रामईशा शर्मा, नंगड़ां के वार्ड 3 में अवतार कौर, फतेहपुर के वार्ड 3 में गुरूदेव सिंह, अजौली के वार्ड 2 में रामेश चंद, लोअर अरनियाला के वार्ड 7 में कमलेश कुमारी, लोअर देहलां के वार्ड 9 में शीला देवी, लोअर अरनियाला के वार्ड 2 में शिवानी, नंगड़ां के वार्ड 1 में कर्म चंद, रामपुर के वार्ड 3 में दीवान चंद व लोअर देहलां के वार्ड 3 में वंदना के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।

 

Related posts

तनोह में भाजपा के जितने पर जश्न

Sandeep Shandil

रेस्क्यू ऑपरेशन में शारीरिक शिक्षक चंचल सिंह ने निभाई अहम भूमिका

Sandeep Shandil

शिमला के रिपन अस्पताल में लाभकारी त्वचा उपचार।

Sandeep Shandil

Leave a Comment