himexpress
Breaking News
Breaking Newsबिलासपुरहिमाचल

जिला बिलासपुर का एक गांव ऐसा भी, पंजाब से पानी खरीद कर रहे गुजारा 

पानी

पानी के लिए दर दर भटक रहे गांव के
Advertisement
लाचार लोग 

जिला बिलासपुर के नैना देवी जी विधानसभा चुनाव क्षेत्र की ग्राम पंचायत री के गांव गरा बलियां में लोग पीने के पानी को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। गौरतलब है कि आजादी का इतना लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी गरा बलियां के लोगों को आज भी पीने के पानी की पाइप लाइन नहीं डाली गई है। इन लोगों ने टुलु पंप लगा कर यह लोग खड से पानी उठाकर अपना जीवन निर्वाह कर रहे थे। लेकिन गर्मियों का सीजन शुरू होते ही खडड में पानी सूख गया और लोगों को पानी के लिए पंजाब से पानी खरीद के लाना पड़ रहा है।

हालांकि विभाग ने यहां पर हैंडपंप लगा रखा है लेकिन इसमें से पानी निकालना आसान नहीं है और दो लोगों को मिलकर इस हैंडपंप को चलाना पड़ता है और थोड़ा पानी निकलता है लोगों ने सरकार और विभाग से अनुरोध किया है कि उनकी समस्या का हल शीघ्र अति शीघ्र किया जाए।

स्थानीय पंचायत के प्रधान बहादुर सिंह ठाकुर ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया स्थानीय पंचायत के प्रधान ने बताया कि इसके बारे में उन्होंने आईपीएच विभाग को पहले भी अवगत करा दिया है। ग्रामीणों ने  माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है, कि उन्हें पीने की पानी की पाइप लाइन डालकर समस्या का हल करवाया जाए।

Related posts

पर्यटन के मौसम में पर्यटकों के लिए एक विशेष पेशकश।

Sandeep Shandil

यूक्रेन से सही सलामत बापिस घर पहुंचे मेनेई के अर्शित डोगरा से केवल सिंह पठानिया ने की मुलाकात

himexpress

गरीब परिवारों के लिए अब डिपो से राशन लेना हो रहा मुश्किल।

Sandeep Shandil

Leave a Comment