ऊना, शर्मा (28 मई) हरोली उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सिंगा के बेरियर जो पंजाब सीमा पर लगाया हुआ है ।जिस पर हिमाचल में प्रवेश होने बालो के पास एंट्री पास बाद होने के हिमाचल प्रदेश सीमा में आने दिया जाता है । और बिना एंट्री पास के लोगों को वापिस किया जा है । बेरियर पर पुलिस , होमगार्ड व शिक्षक जो अपनी सेवाएं दे रहे है । जिससे कोरोना की रोकथाम में मदद मिल रही है । शुक्रवार को ग्राम पंचायत सिंगा के प्रधान गुरदेव सिंह ज्ञानी बाबा ने कोरोना योद्धाओं को मास्क , जूस व फल देकर उनका हौंसला बढ़ाया ।
आपको बता दे कि गुरदेव सिंह पिछले कई दिनों से सेवा कार्य मे लगे हुए । गांव में जो लोग पॉजिटिव आते है । उनका भी हाल चाल जानने के लिए लोगो के घरद्वार जा रहे है । गुरदेव सिंह ने बताया कि इस विपता की घड़ी में लोगो के काम नही आओगे तो क्या फायदा है । अगर जनता ने हमे चुना है तो हमारा फर्ज बनता है कि इस घड़ी में हमे लोगो के साथ कंधे स्व कंधा मिलाकर साथ खड़े होना चाहिए