himexpress
Breaking News
Breaking Newsकुल्लूहिमाचल

कुल्लू मे एक युवक को एक किलो से भी ज्यादा चरस के साथ पकड़ा

चरस

जिला कुल्लू पुलिस ने वीरवार को चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस की एसआईयू टीम रात के समय रायसन, डोभी, नेरी और फोजन के इलाकों में गश्त पर थी। इस नाकाबंदी के दौरान नेरी की ओर से युवक पैदल आ रहा था। हाथ में थैला पकड़े हुए यह व्यक्ति पुलिस को देखकर डर गया और भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बैग की तलाशी दी। जिसके बाद टीम ने बैग से 1 किलो 238 ग्राम चरस बरामद की।


मिली जानकारी के अनुसार यह 26 वर्षीय आरोपी गांव गालंग डा. फोजन जिला कुल्लू का रहने वाला है। पहचान से पता चला है कि इस नशा तस्कर का नाम केहर सिंह पुत्र शेर सिंह है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेरी क्षेत्र में चरस की तस्करी की जा रही है। इसलिए एसआईयू की यह टीम हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नज़र रखें हुए थी। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच करेगी। अभी आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

Related posts

बेसहारा पशु की टक्कर से स्कूटर सवार जख्मी , सिर में आई गम्भीर चोट , रैफर

Sandeep Shandil

शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीहडू में मनाया विश्व योग दिवस 2022

Sandeep Shandil

समिति सदस्य रशमा ने हरनेरा में पौधा रोपकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Shubham Sharma

Leave a Comment