जिला कुल्लू पुलिस ने वीरवार को चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस की एसआईयू टीम रात के समय रायसन, डोभी, नेरी और फोजन के इलाकों में गश्त पर थी। इस नाकाबंदी के दौरान नेरी की ओर से युवक पैदल आ रहा था। हाथ में थैला पकड़े हुए यह व्यक्ति पुलिस को देखकर डर गया और भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बैग की तलाशी दी। जिसके बाद टीम ने बैग से 1 किलो 238 ग्राम चरस बरामद की।
मिली जानकारी के अनुसार यह 26 वर्षीय आरोपी गांव गालंग डा. फोजन जिला कुल्लू का रहने वाला है। पहचान से पता चला है कि इस नशा तस्कर का नाम केहर सिंह पुत्र शेर सिंह है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेरी क्षेत्र में चरस की तस्करी की जा रही है। इसलिए एसआईयू की यह टीम हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नज़र रखें हुए थी। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच करेगी। अभी आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।