हिमाचल प्रदेश में भी छेड़छाड़ के अब ऐसे मामले सुनने में आ रहे हैं, जिससे हर रिश्ते तार-तार होते नज़र आ रहे हैं। देवभूमि कहे जाने वाले इस राज्य में अब हैवान इस कदर पागल हो गए हैं कि अपनी बेटी बहन में फर्क नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा ही शर्मसार कर देने वाला मामला जिला शिमला से आया है। जिसमें एक सगे भाई पर अपनी ही बहन के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए है।
युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से पता चला है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। शिमला के कोटखाई में 26 मई को हुई इस वारदात में पीड़िता की आयु 46 वर्ष बताई जा रही है। वहीं आरोपी की आयु 40 साल है और पीड़िता का सगा भाई है। पीड़िता ने बताया कि जब उसके भाई ने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश तो उसने उसका विरोध किया। जिसके बाद उसका भाई हाथापाई पर उतर आया।
एक नज़र इधर भी: धर्मशाला में सड़क निर्माण कार्य के चलते बहन ने अपनी जान गवां कर बचाया छोटे भाई को
पुलिस थाना में मामला दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 354ए, 321, 504 और 506 के तहत कोटखाई पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है। थाना के एसएचओ धर्म सिंह इस मामले की जांच में लगे हुए हैं