संतोषगढ के पूर्व पार्षद युवा नेता रविकांत बस्सी ने कहा कि संतोखगढ़ में राजनीति गंदे स्तर पर चल रही है। माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री राजा वीरभद्र सिंह जी, जो कि अपने बढिया छवि और रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्यों के लिए 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। विपक्ष के नेता पूर्ब उधोग मंत्री मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पट्टिका को तोड़ कर फेंक दिया गया है ।
वह राजा साहिब जिन्होंने संतोखगढ़ के विकास के लिए करोंडो की सौगातें दी हैं।युवा नेता कांग्रेस रविकांत ने जिला प्रशासन से अपील की हैं कि जिन शरारती तत्वों ने शिलान्यास पटिका तोडी है उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।अगर समय रहते इस संबध में कोई कारवाई अम्ल में ना लाई गई तो बाद मे प्रशासन यह ना बोले कि हमने 144 धारा को तोड़ दिया।