himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

शराब के नहीं दवाइयों व राशन के दाम नियंत्रित करे सरकार: अनूप केसरी

अनूप केसरी

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अनूप केसरी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मुख्यंमत्री पर सीदे निशाना सादा है कि कम से कम प्रदेश के मुखिया इस महामारी के मौके पर दवाइयों के दामों को नियंत्रित करें। महामारी के इस भयानक दौर में महंगाई ने कोई कसर नही छोड़ी साथ ही सरकार ने भी महंगाई को देख कर मौन धारण कर लिया है। 

Advertisement

डिपुओं में राशन महंगा, आटे  में निकल रहे कीड़े 

दूसरी तरफ गुज़ारा कैसे चले इस दौर में यहां बाजार में सरसों का तेल 220 रुपये व सरकारी डिपुओं में 170 बिक रहा कैसे लोगों की इम्युनिटी मजबूत होगी। नयनादेवी की तेहसुर पंचायत में आटे  की बोरिओं में कीड़े निकल रहे है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रही है। महंगाई की मार इतनी घातक है कि मरना सस्ता हो गया है और जीना महंगा हो गया। सरकार हर तरफ से फेल है सब्जियों के दाम आसमाँ छू रहें है। महामारी की तरह ही दालों के दाम बढ़ते जा रहे हैं और सरकार चुप है। सरकार ने क्या विशेष सहूलत या सुबिदा दी है ? या फिर आमजन के लिए क्या नई योजना इन काल से मुक्ति पाने के लिए दी है ? यह सरकार को बताना ही  होगा। 

 

आमजन का जीना हुआ दूबर

इस महामारी के दौर में खाना या रोजमर्रा की चीजों के साथ साथ दवाओं व मेडिकल इक्विपमेंट की सख्त जरूरत है जैसे कि ऑक्सीमीटर,मास्क आदि के मनचाहे दाम वसूले जा रहे हैं और सरकार चुप है,क्यों? सरकार की यह चुपी आने वाले समय मे घातक सिद्ध होगी। सरकार का न तो दवाइयों के मूल्य को लेकर, न ही महंगाई को लेकर चिंतित है ,सरकार की तरफ से आमजन के लिए मंहगाई या रोजगार को लेकर अब तक कोई राहत नही दी गई  है। ज्ञात रहे कि इस महामारी में रोजगार खो चुके लाखों लोगों के लिए मुसीबत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 

दूसरी तरफ सूबे के मुखिया अपनी धुन में मस्त है। इस मुश्किल दौर में यदि लोकडौन जैसी बंदिशें जरूरी है तो आमजन के लिए रोजमर्रा की चीजों के साथ साथ दवाइयां भी अत्यंत जरूरी है। इस समय मे दवाइयों की खरीद हर किसी को करनी ही पड़ रही है। लेकिन सरकार इस कदर लूट रही है कि आमजन के जीना दूबर हो रहा है। 

 

हर मोर्चे पर फेल यह सरकार आमजन को बस निचोड़ रही है। इस महामारी में सरकार को खुद आईना देखने की जरूरत है खुद का आत्ममंथन करने की जरूरत है कि उन्होंने सिवा लूट के क्या किया है।

 

अध्यक्ष 

 

आम आदमी पार्टी

 

Related posts

केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद की बैठक में 58 शैक्षणिक और 42 गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को दी गई नियमितीकरण की मंजूरी।

Sandeep Shandil

कांगड़ा और चंबा जिला से चयनित अग्निवीरों का परिणाम घोषित, देखें आपके आसपास से कौन हुआ चयनित

himexpress

भारत तिब्बत सहयोग मंच की प्रांत कार्यकारिणी का विस्तार

Sandeep Shandil

Leave a Comment