himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

सतीश ने बांटे मरीजो को फल सेवा ही संगठन के तौर पर कर रहे सेवा

भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन पार्ट 2 के अंतर्गत सिबिल हस्पताल हरोली में किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी व पूर्व प्रधान सतीश ठाकुर उर्फ छोटू प्रधान द्वारा संक्रमित कोरोना मरीजो को फल दिए गए । सतीश ठाकुर ने बताया कि हरोली हस्पताल में जितने भी कोरोना से संक्रमित मरीज है उनके लिए आज उन्होंने फलों की किटें हस्पताल प्रशासन को दी है ताकि कोरोना जैसी महामारी से संक्रमित मरीजो को पोष्टिक दिया जाए ताकि उनके स्वास्थ्य में बृद्धि हो सके व जल्द जल्द यह लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर परिवार में लौट सके ।

उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन की ओर से सेवा ही संगठन चलाया जा रहा है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण की जद में आये लोगो की मदद करते है जिससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा व एक तरह की उनकी सेवा करने का भाजपा कार्यकर्ताओं को मौका भी मिलेगा । इससे पूर्व भी छोटू प्रधान संक्रमित मरीजो व उनके अभिवावकों को खाना जूस व स्वच्छ पानी की बोतलें तथा अन्य तरह के कार्य करते रहे है ।

उनकी धर्मपत्नी रमा कुमारी जोकि जिला परिषद सदस्य है ने अपने वार्ड के हर गांव को निजी खर्च पर सेनेटाइज करवाया है तथा मास्क सेनेटाइजर तक बाँट कर मानवता की सेवा की है । सतीश ठाकुर छोटू प्रधान के नाम से प्रसिद्ध है तथा मानवता की सेवा को हर समय आगे रहते है व हरोली हस्पताल में कोरोना संक्रमण से जिन मरीजो की मृत्यु हुई थी उनके शबो का दाह संस्कार भी खुद के करवाते है ।

Related posts

टिप्पर के 200 फीट गहरी खाई में समा जाने से गई ड्राइवर की जान।

Sandeep Shandil

यहां का हूं, वहां का हूं, ऐसा समझकर बांटने की कोशिश मत करना सिर्फ इतना याद रखना इसी माटी का बेटा हूं, इसलिए अपनों से दूर मत करना- कृपाल परमार

Sandeep Shandil

नड्डी में बर्फ देखने उमड़ा हुजूम

Sandeep Shandil

Leave a Comment