himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

बीडीसी मेंबर वार्ड नंबर 24 प्रेई (रैत) हितेश कुमार कर रहे जरुतमन्द लोगों की मदद।

कोरोना काल मे लोग बढ़ चढ़ कर अपना सेवा भाव दिखा रहे हैं। जिन लोगों को जरूरत है उन तक राशन व अन्य जरूरी सुविधाएं पहुंचा कर जनसेवा में जुटे हैं। इसी कड़ी में नाम आता है हितेश कुमार का जो वार्ड नंबर 24 से बीडीसी के मेंबर हैं।

हितेश अपनी टीम के सहयोग से गांव गांव जाकर सैनिटाइज़ेसन कर रहे हैं। ये रैत, झरेर, मुंडला, लदवाड़ा, बसनूर, प्रेई आदि इलाकों में सैनिटाइजेशन की सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा ये अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मदद भी कर चुके हैं।
लोगों को मास्क, सैनिटाइजर के अलावा ऑक्सिमिटर से उनका ऑक्सिजन लेवल भी चेक कर रहे हैं। साथ ही जो लोग राशन लेने में असमर्थ हैं उन्हें राशन व जरूरी सामान देकर उनकी मदद कर रहे हैं।


हितेश कुमार ने बताया कि इस काम के लिए उन्हें कांग्रेस प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया का आशीर्वाद मिला है। हितेश ने केवल सिंह पठानिया को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। हितेश की टीम में उनके अलावा कार्तिक शर्मा, हितेश ठाकुर, रजत पंडित, साहिल चौधरी, संगम चौधरी, सुभम बरार शामिल हैं।

Related posts

चुराह क्षेत्र के तरेला गांव में एक निर्माणाधीन मकान से देवदार 51 स्लीपर बरामद किए हैं।

himexpress

मंडी में कुल्लवी वेशभूषा में होगा प्रधानमंत्री का स्वागत,रैली में जिले की पांच हजार महिलाएं कुल्लवी वेशभूषा में होंगी शामिल।

Sandeep Shandil

मंडी जिला के औट में बनी टनल में आज हुआ एक सड़क हादसा, 02 लोगों की मौत

Sandeep Shandil

Leave a Comment