himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

दुलैहड, हीरां थड़ा व पंजाबर मे भाजपा प्रकोष्ठ व्यापार मंडल हरोली के अध्यक्ष अजय जोशी ने आशा वर्करों को दी कोरोना सुरक्षा किट व आक्सीमीटर

ऊना, 26 मई (शर्मा) हरोली भाजपा वयापार मंडल के अध्यक्ष अजय जोशी ने पंचायत हीरां और दुलैहड़ व पंजावर में आशा वर्करों को करोना सुरक्षा किट व आक्सीमीटर भेंट किए गए। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ओंकार नाथ व दुलहैड की पूर्व प्रधान श्री मति शकुंतला, एक्स बीडीसी कुलबिंदर सिहं विशेष रूप से उपस्थित रहे।


आशा वर्करों देवी, सुखविंदर कौर, मोनिका, वीना, मंजीत, पोरोमिला , ऊषा ,रेणु बाला, एकता , परमिला, सुमन, रजनी बाला के कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए कोरोना किट व गांववासीयों का आक्सीजन लेबल चैक करने के लिए आक्सीमीटर भेंट किए गए।हीरां व दुलैहड़ व पंजावर गांव के बुद्धिजीवी लोगों ने अजय जोशी द्बारा समाजसेवा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की है और उन्हें लंबी और स्वास्थ्यवर्धक आयु होने का आशीर्वाद दिया है।

बुद्धिजीवी लोगों ने कहा है कि कोरोना जैसी ऐसी भयानक बीमारी के दौर में अपना घर और ऐसो आराम छोडकर अपनी जेब से भारी खर्च करके अजय जोशी जैसे लोग कोरोना महामारी से लोगो की सुरक्षा के लिए सरकार व संबधित विभाग के अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है इनके जैसे लोगों की मदद से हमारे डाक्टर, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, दमकल विभाग कर्मी, बसो के चालक परिचालक व ट्रांसपोर्टर कोरोना महामारी में हौंसले से जंग लड रहे हैं। एकता और सहयोग से ही इस महामारी को हराने में सफलता मिलेगी।

इस मौके पर अमरीक सिंह व लूथडे गाँव से पंच केवल कृष्ण, रणजीत बासुदेव, , समाजसेवी निशु भूषण, महिला मंडल प्रधान सोमा देवी, मनीषा शर्मा, प्रेमलता, वैष्णो देवी, कमलेश देवी,
पंजाबर से जसविंदर सिंह, राज शर्मा मौजूद रहे।

Related posts

हिमाचल में असंतुष्‍ट नेता बढ़ाएंगे भाजपा-कांग्रेस की मुश्किल, 35 का आंकड़ा पाना बना चुनौती

Sandeep Shandil

उपचुनावों के बीच आचार संहिता के उल्लंघन का मामला आया सामने।

Sandeep Shandil

गगरेट के लोहारली में 25 पेटी अवैध देसी शराब बरामद

Sandeep Shandil

Leave a Comment