himexpress
Breaking News
Breaking Newsकांगड़ाहिमाचल

कोरोना महामारी के बाद से लगे है समाज हित के कामों में केवल सिंह पठानिया

केवल सिंह पठानिया

प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री केवल सिंह पठानिया जी जब से कोरोना नामक आपदा समाज में आई है तब से लगातार शाहपुर विधानसभा में डटे हुए हैं। हर रोज की तरह समाज

Advertisement
सेवा में डटे केवल सिंह पठानिया आज भी गांधी कोविड-19 हेल्प लाइन के अंतर्गत रजोल, रछीयालु,  कुठमां, रावा और करेरी ग्राम पंचायत जा पहुंचे।

रजोल में बह पंचायत प्रधान श्रीमती सपना देवी, महामंत्री डॉक्टर यशपाल और वार्ड पंच सुदर्शन कटोच जी से मिले। इस के बाद केवल पठानिया रछीयालु पंचायत जा पहुंचे और पंचायत प्रधान संजू कुमारी और बी डी सी विनय कुमार से मिले।

कुठमां पंचायत में पंचायत प्रधान रवि कुमार,श्री विपिन कटोच और कुलजीत राणा जी से मिले और यहां भी आवश्यक सामग्री प्रदान की। रावा पंचायत में पठानिया जी ने हेमराज और अन्य लोगों से पंचायत की जानकारी ली और (कोरोना ) कोविड-19 की सामग्री जैसे किट आदि भी प्रदान की। अंत में वह करेरी पंचायत जा पहुंचे और पंचायत प्रधान पंडित शुभकरण पंचायत उप प्रधान करतार सिंह, पूर्व उप प्रधान ओम प्रकाश जी से मिले।

गांधी हेल्पलाइन टीम और पंचायत प्रतिनिधियों से मिलने के तत्पश्चात उन्होंने सभी को आश्वासन दिलाया कि कांग्रेस पार्टी किसी भी विपदा से निपटने के लिए हमेशा धारकंडी के साथ है।

Related posts

काँगड़ा मंदिर रोड पर दुकानों में आग लगने से हुआ लाखो का नुकसान ।

Sandeep Shandil

पंजाब की युवती की शिमला में हुई मौत।

Sandeep Shandil

हत्यारे को आजीवन कारावास, 30 हजार जुर्माना

Sandeep Shandil

Leave a Comment